आईपीएल क्रिकेट में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। मैच बेंगलुरु के चेन्नास्वामी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।
कल अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से हरा दिया। गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 207 रन बनाए। शुभमन गिल ने 34 गेंद में 56 रन और डेविड मिलर ने 22 गेंद में 46 रन जोड़े। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम नौ विकेट पर 152 रन बनाकर आउट हो गई। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस 10 अंकों के साथ आईपीएल तालिका में दूसरे स्थान पर आ गया है। चेन्नई सुपर किंग्स पहले स्थान पर बना हुआ है।