इसरो 1975 से लेकर अब तक स्‍वदेश निर्मित 129 उपग्रह और 36 दूसरे देशों के कुल 342 उपग्रह प्रक्षेपित किये

भारतीय अं‍तरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो 1975 से लेकर अब तक स्‍वदेश निर्मित 129 उपग्रह और 36 दूसरे देशों के कुल 342 उपग्रह प्रक्षेपित कर चुका है।

केन्‍द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने आज राज्‍यसभा में यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि इस समय भारत के कुल 53 उपग्रह काम कर रहे हैं। इनमें से 21 संचार उपग्रह, आठ दिशा सूचक उपग्रह, 21 निगरानी उपग्रह और तीन विज्ञान उपग्रह हैं।

डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि इन उपग्रहों से मिले आंकड़े विभिन्न क्षेत्रों में इस्‍तेमाल किये जा रहे हैं। जिनमें टेलीविजन प्रसारण, डायेरेक्‍ट टू होम सेवा, एटीएम, मोबाइल संचार, टेली एजुकेशन, टेली मेडिसीन और मौसम शामिल हैं। उनहोंने बताया कि बढ़ती हुई जरूरतों को देखते हुए भविष्‍य में इसरो की कई और उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *