भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन -इसरो ने आज तडके फ्रेंच गयाना के कौरू से संचार उपग्रह जी-सैट 24 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। इसरो ने इसका निर्माण न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड- एन एस आई एल के लिये किया है। जी सैट-24 चार हजार एक सौ अस्सी किलोग्राम वजन वाला 24 केयू बैंड का संचार उपग्रह है, जो पूरे भारत में डी टी एच ऐप की जरूरतें पूरी करेगा। अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधारों के बाद न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड का यह पहला मांग आधारित संचार उपग्रह मिशन है।
इसरो ने फ्रेंच गयाना के कौरू से भारत के संचार उपग्रह जीसैट-24 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया
