कानून मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने का समर्थन करते हुए कहा कि इससे सरकारी खर्च में काफी बचत होगी। लोकसभा में एक लिखित उत्तर में उन्होंने इस संबंध में संविधान में संशोधन करने और सभी राजनीतिक दलों को एक साथ लाने जैसी प्रमुख बाधाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय विभाग से संबंधित संसद की स्थायी समिति ने निर्वाचन आयोग सहित विभिन्न हितधारकों के परामर्श से इस मुद्दे की जांच की थी। उन्होंने कहा कि समिति ने इस संबंध में कुछ सिफारिशें भी की हैं।
किरण रिजिजू ने कहा कि यह मामला अब आगे की जांच के लिए विधि आयोग के पास भेजा गया है, ताकि इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा सके। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को चुनाव अभियान में काफी बचत भी होगी।