उत्‍तराखंड में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश और बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही

उत्‍तराखंड में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश और बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कुमाऊं तथा गढ़वाल क्षेत्र के अधिकतर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज भारी बर्फबारी हुई।

गढ़वाल क्षेत्र के चमोली तथा उत्‍तर काशी जिलों की चोटियां बर्फ से ढक गयी। खराब मौसम के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। राज्‍य की कई सड़कें अधिक बर्फबारी के बाद बाधित हैं।

नैनीताल और अन्‍य ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी बिजली, पानी और आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति में आई बाधा से जुझ रहे हैं। राज्‍य के कई पर्यटन स्‍थलों पर पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए उमड़ पड़े हैं। मौसम विभाग ने 6 फरवरी तक राज्‍य के कुछ क्षेत्रों में हल्‍की से मध्‍यम वर्षा और बर्फबारी का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *