झारखंड में आतंक रोधी दस्ते (ATS) ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के दो सक्रिय सदस्यों को हजारीबाग और गोड्डा जिले से गिरफ्तार किया है। ये दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन के लिये प्रचार करने, धन इकट्ठा करने, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने और दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ाने में लगे थे।
गिरफ्तार आरोपी आरिज हसनैन झारखंड के गोड्डा जिले के रहमत नगर का रहने वाला है। जबकि दूसरा आरोपी मोहम्मद नसीम हजारीबाग के महतो टोला का निवासी है। झारखंड के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एटीएस को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के इन सदस्यों के बारे में सुराग मिली थी। इनसे पूछताछ की जा रही है।