जम्‍मू कश्‍मीर प्रशासन ने केन्‍द्र शासित प्रदेश में एकल खिडकी मंजूरी व्‍यवस्‍था का शुभारंभ किया

जम्‍मू-कश्‍मीर में उप-राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने कल एकल खिड़की मंजूरी प्रणाली की शुरूआत की। इसकी वेबसाइट – www.singlewindow.jk.gov.in है। हमारे संवाददाता ने कहा कि राज्‍य में निवेश बढ़ाने के लिए एकल खिड़की मंजूरी व्‍यवस्‍था, जम्‍मू-कश्‍मीर प्रशासन का एक ऐतिहासिक कदम है। इस व्‍यवस्‍था में लगभग एक सौ तीस औद्योगिक सेवाओं को ऑनलाइन बनाया गया है। इस वर्ष एक सौ साठ से अधिक और सेवाओं को इसमें शामिल किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *