भारत और ब्रिटेन के बीच संयुक्त राष्ट्र पर संयुक्त सचिव स्तर की बातचीत

भारत और ब्रिटेन ने नई दिल्‍ली में संयुक्त राष्ट्र पर संयुक्त सचिव स्तर की बातचीत की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्राथमिकताओं के बारे में एक-दूसरे को जानकारी प्रदान की।

इस दौरान आतंकवाद से मुकाबला, शांति बनाए रखने और संयुक्‍त राष्‍ट्र में सुधार सहित संयुक्‍त राष्‍ट्र के एजेंडे के बारे में चर्चा हुई। उन्होंने वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *