कर्नाटक ने, मेघालय को 3-2 से हराकर 54 वर्ष बाद संतोष ट्रॉफी फुटबॉल का खिताब जीता

कर्नाटक ने संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप जीत ली है। कल सऊदी अरब की राजधानी रियाद के किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने मेघालय को 3-2 से हराया। कर्नाटक ने 54 वर्ष बाद यह खिताब जीता है। मेघालय की टीम पहली बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची थी। प्ले ऑफ मैच में सर्विसेज ने पंजाब को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।