उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। करीब 22 जनपदों में 40 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है। सिंचाई और जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटो में मुरादाबाद में सबसे अधिक 125 दशमलव 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
राजधानी लखनऊ में 99 दशमलव 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। हालांकि लखनऊ में पिछले कुछ घंटो में बारिश रुकी हुई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में अतिवृष्टि के कारण 13, आकाशीय बिजली से 4, तथा डूबने से 2 लोगों की मृत्यु हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आज चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, इटाह, हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़, बदायूं, संभल में हल्की बारिश होने की आशंका जताई गई है। राहत आयुक्त कार्यालय की परियोजना निदेशक अदिति उमराव ने बताया की पूर्वी उत्तर प्रदेश में 14 तारीख तक तीव्र वर्षा होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अतिवृष्टि आकाशीय बिजली और डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही आपदा से प्रभावित लोगों को राहत राशि का अविलंब वितरण करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने फसलों से हुए नुकसान का आकलन कर प्रशासन को रिपोर्ट भेजने का भी निर्देश दिया है।