बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बने कम हवा के दबाव के आज शाम तक उत्‍तर-पश्चिम की तरफ बढने का अनुमान

मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बने कम हवा के दबाव के आज शाम तक उत्‍तर-पश्चिम की तरफ बढने का अनुमान है। यह कल सुबह तक दक्षिणी आन्‍ध्रप्रदेश, उत्‍तरी तमिलनाडु-पुददुचेरी तटों की ओर बढने तथा धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया है कि इसके प्रभाव से उत्‍तरी तमिलनाडु- पुद्दुचेरी और आन्‍ध्रप्रदेश के दक्षिणी तट तथा पडोसी रायलसीमा क्षेत्र में अनेक स्‍थानों पर तेज वर्षा हो सकती है।

मछुआरों को कल तक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम और आसपास के पश्चिमी मध्‍य क्षेत्रों, मन्‍नार की खाड़ी और आन्‍ध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पुददुचेरी तथा श्रीलंका के तटों पर न जाने की सलाह दी गई है।

कम हवा का यह दबाव इस समय कराइकल के पूर्व-उत्‍तर-पूर्व में 470 किलोमीटर, मचिलीपट्टनम के दक्षिण पूर्व में 550 किलोमीटर और चेन्‍नई के पूर्व-दक्षिण पूर्व में 420 किलोमीटर दूरी पर केन्द्रित है।