जयपुर में कल लखनऊ सुपर जाइंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी।
आईपीएल क्रिकेट में आज मोहाली में पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। एक अन्य मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।