महाराष्‍ट्र ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के क्रियान्‍वयन में देश में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया

महाराष्‍ट्र ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के क्रियान्‍वयन में देश में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है। मुख्‍यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी वक्‍तव्‍य के अनुसार नवी और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने राज्‍यों में नौ लाख 46 हजार 471 सौर ऊर्जा पंप लगाने को मंजूरी दे दी है। देश में कुल दो लाख 72 हजार 916 सौर पंप लगाए जा चुके है। इनमें से 71 हजार 958 सौर पंप महाराष्‍ट्र में लगाए गए है।

मुम्‍बई में संवाददाताओं से बातचीत में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसके लिए आभार प्रकट करते हुए राज्‍य के ऊर्जा विभाग की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि इस सफलता के साथ महाराष्‍ट्र में किसानों से संबंधित लाभदायक योजनाओं को लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता सिद्ध कर दी है।