महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज विधानसभा में बजट पेश करेंगे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज विधानसभा में बजट पेश करेंगे। पिछले वर्ष 30 जून को सत्ता संभालने वाली शिंदे-फडणवीस सरकार का यह पहला बजट होगा। वर्ष 2022-23 के लिए राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण कल राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया गया। इसमें अनुमान लगाया गया था कि राज्य की अर्थव्यवस्था में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। सबसे अधिक दस दशमलव दो प्रतिशत की वृद्धि कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में अनुमानित की गई थी।

महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस ने आज विधान परिषद को बताया कि महिलाओं के मुद्दे पर सभी दलों की राय मालूम करने के बाद राज्‍य में उन्‍हें अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने की चौथी महिला नीति पेश की जायेगी। अंर्तराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधान परिषद की उपसभापति नीलम गौड़हे ने सभी क्षेत्रों में महिलाओं को समान और सम्‍मानित स्‍थान प्रदान करने का प्रस्‍ताव पेश किया। प्रस्‍ताव का जवाब देते हुए देवेन्‍द्र फडणवीस ने कहा कि शिक्षा और रोजगार के अतिरिक्‍त इस महिला नीति में अन्‍य महत्‍वपूर्ण मुद्दों के अतिरिक्‍त आर्थिक सशक्तिकरण और लैंगिक समानता जैसे मुद्दे भी शामिल हैं।

मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज विधानसभा में घोषणा की कि राज्‍य के प्रत्‍येक थानों में महिलाओं को स्‍तनपान की सुविधा होगी। महाराष्‍ट्र के महिला और बाल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने घोषणा की कि राज्‍य की सभी समावेशी महिला की वर्तमान सत्र में घोषणा की जायेगी। उन्‍होंने सभी जिलों में प्रत्‍येक महीने के पहले सोमवार को महिला जनता दरबार शुरू करने की भी घोषणा की है। विपक्षी नेता अजीत पवार ने सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि महिला विधायकों और वरिष्‍ठ महिला नेताओं के होते हुए भी उन्‍हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया।