महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में नए प्रतिबंध लागू किए; सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के निर्देश

महाराष्‍ट्र सरकार ने राज्‍य में कोरोना का फैलाव रोकने के लिए नए प्रतिबंधों की घोषणा की है। राज्‍य के लगभग सभी स्‍कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद कर दिए गए हैं। अब राज्‍य में विवाह, सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक आयोजनों में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। अंतिम संस्‍कार में केवल 20 लोगों को अनुमति दी जाएगी। शॉपिंग मॉल और बाजार परिसरों में 50 प्रतिशत लोग ही जा सकेंगे। सार्वजनिक परिवहन में वह लोग ही यात्रा कर सकेंगे जिन्होंने वैक्‍सीन की दोनों डोज लगवा ली है। राज्‍य में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *