महाराष्ट्र सरकार ने आज राज्य में प्याज उत्पादक किसानों को तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल की तदर्थ सहायता देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि मुख्य रूप से अन्य राज्यों में प्याज की अच्छी फसल के कारण मांग में कमी होने से प्याज की कीमतों में गिरावट आई है। विपक्ष ने 300 रुपये प्रति क्विंटल के भुगतान को अपर्याप्त बताते हुए सदन से बहिर्गमन किया।
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में प्याज उत्पादक किसानों को तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल की तदर्थ सहायता देने की घोषणा की
