गोआ में 37वें राष्‍ट्रीय खेलों में महाराष्‍ट्र पदक तालिका में शीर्ष पर, सेना दूसरे और हरियाणा तीसरे स्‍थान पर

गोआ में 37वें राष्‍ट्रीय खेलों में 60 स्‍वर्ण, 49 रजत और 53 कांस्‍य सहित एक सौ 62 पदकों के साथ महाराष्‍ट्र तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। 38 स्‍वर्ण सहित 66 पदकों के साथ सेना दूसरे और 31 स्‍वर्ण सहित 89 पदकों के साथ हरियाणा तीसरे स्‍थान पर है।

मार्शल आर्ट की गटका स्‍पर्धाएं कल सम्‍पन्‍न हो गईं। पुरुषों की गटका सपर्धा में पंजाब ने स्‍वर्ण पदक जीता। महिलाओं की गटका स्‍पर्धा का स्‍वर्ण चंडीगढ के नाम रहा। पुरुषों की रॉलबॉल स्‍पर्धा का स्‍वर्ण राजस्‍थान ने कब्‍जाया जबकि महिलाओं की स्‍पर्धा का स्‍वर्ण महाराष्‍ट्र ने जीता।