मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित फिल्म सिटी में एक स्टूडियो परिसर में भीषण आग लग गई। सूत्रों के अनुसार आग ने दो हजार वर्ग फुट में फैले स्टूडियो को अपनी चपेट में ले लिया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
