माल्‍टा की नेता रॉबर्टा मेटसोला को यूरोपीय संसद का अध्‍यक्ष चुना गया

माल्‍टा की नेशनलिस्‍ट पार्टी की नेता रॉबर्टा मेटसोला को यूरोपीय संसद का अध्‍यक्ष चुना गया है। वे इस पद पर निर्वाचित होने वाली तीसरी महिला हैं। सुश्री मेटसला गर्भपात विरोधी रुख को लेकर विवादों में रही हैं, इसके बावजूद यूरोपीय संघ के सांसदों ने उन्‍हें अ‍ध्‍यक्ष चुना है। यूरोपीय संघ के सबसे छोटे सदस्‍य देश की 43 वर्षीय मेटसोला अब तक की सबसे युवा अध्‍यक्ष हैं। उन्‍होंने डेविड सासोली का स्‍थान लिया है जिनका पिछले सप्‍ताह अचानक निधन हो गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *