अबूधाबी में तीन तेल टैंकरों में भीषण विस्फोट, अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के नए परिसर के पास भी आग लगने की घटना

अबू धाबी में आज एक सरकारी तेल कंपनी एडनोक के डिपो के पास तीन तेल टैंकरों में भीषण विस्‍फोट हुआ। अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के नए परिसर के पास आग लगने की भी घटना हुई है जिसमें तीन लोग मारे गए हैं और छह अन्‍य घायल हो गए हैं। पुलिस को आशंका है कि यह एक ड्रोन हमला था।

अबू धाबी पुलिस के अनुसार मृतकों में दो भारतीय और एक पाकिस्‍तानी नागरिक है। घायलों की पहचान अभी नहीं की जा सकी है।

इस बीच, यमन के विद्रोही गुट हौसी के प्रवक्‍ता यहया सरी ने अल मसीरह समाचार एजेंसी को बताया कि वह जल्‍द ही संगठन की ओर से किए गए इन हमलों की जानकारी सार्वजनिक करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *