कनाडा की राजधानी ओटावा के महापौर ने आपातकाल लागू किया

कनाडा की राजधानी ओटावा के महापौर ने कोविड प्रतिबंधों के खिलाफ एक सप्‍ताह से अधिक समय से ट्रक वालों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आपातकाल लागू कर दिया है। महापौर जिम वाट्सन ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों के कारण शहर पर नियंत्रण रखना मुश्किल हो गया है क्‍योंकि पुलिस से अधिक प्रदर्शनकारी मैदान में हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि प्रदर्शन से लोगों का जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त है। विभिन्‍न जातियों के लोगों पर हमले की भी खबरें हैं। पिछले महीने अमरीका-कनाडा सीमा पार करने के लिए सभी ट्रक वालों को टीका लेना अनिवार्य किये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है।

प्रदर्शनकारी ओटावा के निकट पार्लियामेंट हिल में जमा हैं और उनकी मांग है कि टीकाकरण की अनिवार्यता खत्‍म की जाये। वे प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार का भी विरोध कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *