G20 समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक आज से नई दिल्‍ली में

जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक भारत की अध्‍यक्षता में आज नई दिल्‍ली में आयोजित की जाएगी। जी-20 देशों के विदेश मंत्री इस बैठक में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विइइरा, मॉरिशस के विदेश मंत्री अलान गानू और अंतरराष्‍ट्रीय श्रम संगठन के शेरपा रिचर्ड मार्क सामंस, तुर्किये के विदेश मंत्री मैवलुट कावुसोगलू और ऑस्‍ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वांग तथा अन्‍य अतिथि कल नई दिल्‍ली पहुंच गए हैं। दो दिन की बैठक में विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर और कई गण्‍यमान्‍य अतिथि उभरती वैश्विक चुनौतियों और अंतरराष्‍ट्रीय मामलों पर अपने विचार साझा करेंगे। विदेश मंत्रियों और शिष्‍टमंडल के प्रमुखों के लिए कल शाम रात्रिभोज आयोजित किया जाएगा। कल दो सत्र में बहु-पक्षवाद को सशक्‍त बनाने और सुधारों की आवश्‍यकता, खाद्य और ऊर्जा संरक्षा, विकास सहयोग और आतंकवाद के प्रतिरोध: नई और उभरती चुनौतियों समेत विभिन्‍न विषयों पर चर्चा की जाएगी।