नई विदेश व्यापार नीति 2021-26 के बारे में कल नई दिल्ली में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की।
बैठक के दौरान बताया गया कि नई विदेश व्यापार नीति पहला अप्रैल 2021 से पांच वर्ष के लिए लागू होगी। नई नीति का लक्ष्य भारत को 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए व्यापार और सेवाएं के निर्यात में समन्वय के जरिये अंतरराष्ट्रीय जगत में देश को शीर्ष स्थान पर पहुंचाना है।