शिलांग: मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने मेघालय के राज्यपाल के समक्ष मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा पत्र प्रस्तुत किया और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।
राज्यपाल फागू चौहान ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड सगमा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया।
कोनराड संगमा ने कहा, हमने गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से शपथ समारोह में शामिल होने के लिए अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय से इसकी पुष्ट का इंतजार कर रहे हैं। अगर प्रधानमंत्री समारोह में शामिल होंगे तो उसके मुताबिक कार्यक्रम की तारीख तय होगी।