रक्षा राज्‍य मंत्री अजय भट्ट ने दुबई में UAE के रक्षा राज्‍य मंत्री एच ई मोहम्‍मद बिन अहमद अल बोवारदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की

रक्षा राज्‍य मंत्री अजय भट्ट ने दुबई में संयुक्‍त अरब अमीरात के रक्षा राज्‍य मंत्री एच ई मोहम्‍मद बिन अहमद अल बोवारदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इसमें दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की। भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात के मजबूत रक्षा संबंध हैं। दोनों देशों ने हाल ही में रक्षा क्षेत्र में विभिन्‍न समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये हैं और संयुक्‍त रक्षा परियोजनाओं में मिलकर काम कर रहे हैं।

अजय भट्ट आज दुबई में एयरो स्पेस से जुडी प्रदर्शनी-एयर शो गए और भारतीय मंडप का दौरा किया। दुबई एयर-शो हर दो साल में आयोजित होता है जिसमें विश्‍व भर से लोग आते हैं। इस प्रदर्शनी में नई एयरो स्पेस प्रौद्योगिकी को दिखाया जाता है और कारोबार तंत्र बनाने के लिए कंपनियों को मंच उपलब्‍ध होता है।