गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बताया- पिछले 12 वर्षों में वामपंथी उग्रवाद की हिंसा में उल्लेखनीय कमी आई

देश में पिछले 12 साल में वाम उग्रवाद की हिंसक घटनाओं में 77 प्रतिशत की कमी आई है। गृह राज्‍य मंत्री नित्‍यानंद राय ने आज राज्‍यसभा में लिखित उत्‍तर में बताया कि 2009 में वाम उग्रवाद की दो हजार 258 घटनाओं की तुलना में 2021 में यह केवल 509 रही।

गृह राज्‍यमंत्री ने यह भी बताया कि ऐसी घटनाओं के कारण 2021 में आम नागरिक और सुरक्षाबलों की मौत के आंकडे में 2010 की तुलना में 85 प्रतिशत की कमी आई है। 2021 में 147 मौतें हुई, जबकि 2010 में यह संख्‍या एक हजार पांच थी। उन्‍होंने कहा कि वाम उग्रवाद वाले जिलों की संख्‍या 2021 में घटकर 46 रह गई है, ज‍बकि 2010 में ये संख्‍या 96 थी। नित्‍यानंद राय ने बताया कि सरकार ने वाम उग्रवाद से जुडी घटनाओं को नियंत्रण में लाने के लिए कई तरह के उपाय किये हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *