मिजोरम विधानसभा चुनाव का प्रचार आज शाम संपन्न हो रहा है। राज्य में एक ही चरण में सभी 40 सीटों के लिए 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना तीन दिसम्बर को होगी।
निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे अपने नेताओं और प्रचारकर्ताओं को प्रचार समाप्त होने से पहले अगले अडतालीस घंटे तक सोशल मीडिया सहित किसी भी समाचार माध्यम में कोई बयानबाजी न करने की सलाह दें। इस अवधि के दौरान स्टार प्रचारकों और अन्य राजनेताओं को संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने तथा साक्षात्कार देने से बचने की सलाह दी गई है। जन प्रतिनिधित्व कानून, 1951 के अनुसार प्रचार समाप्त होने से मतदान समाप्त होने तक अडतालीस घंटे के दौरान सिनेमैटोग्राफ, टेलीविजन या फिर ऐसे किसी अन्य माध्यम से चुनाव संबंधी किसी भी सामग्री का प्रदर्शन करना निषिद्ध है।