मध्य प्रदेश में 230 सदस्यों वाली विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान, छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार लगभग 76.22 प्रतिशत मतदान हुआ है। शाम पांच बजे तक अगर मालवा जिले में सबसे अधिक 82 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि अलीरापुर जिले में सबसे कम – लगभग 56 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। भोपाल में 59 प्रतिशत, जबलपुर में 66 प्रतिशत, ग्वालियर में 61 प्रतिशत, इंदौर में 65 प्रतिशत और नीमच, राजगढ़, रतलाम, सियोनी तथा शाजापुर जिलों में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर है। वोट डालने का काम पूरा होने के साथ ही दो हजार पांच सौ 33 उम्मीदवारों का चुनावी भविष्य ई वी एम मशीनों में बंद हो गया है।
मध्य प्रदेश में एक ही चरण के विधानसभा चुनाव में 76.22 प्रतिशत से अधिक वोट डाले गये
