दीपावली के अवकाश के कारण अधिकतर समाचार पत्र प्रकाशित नहीं हुए हैं। ऑनलाइन संस्करण उपलब्ध हैं। जनसत्ता की सुर्खी है – जहां मेरी सेना तैनात, वहां मेरा मंदिर, जवानों के बीच बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों के बीच मनाई दीपावली। उन्होंने दिल खोलकर जवानों की प्रशंसा की। कहा – देश के जवान हमेशा अपने प्राणों को लेकर सबसे आगे चलते हैं। आज दुनिया में जिस तरह के हालात है, उसमें भारत से अपेक्षाएं लगातार बढ़ रही हैं।
राजस्थान पत्रिका ने उत्तराखंड में यमुनोत्री हाइवे पर उत्तरकाशी में सुरंग का एक हिस्सा गिर जाने की खबर दी है। सुरंग में 40 श्रमिक फंसे हुए हैं। वॉकी-टॉकी से उनसे हुई बात, पाइप से पहुंचाई जा रही है ऑक्सीजन। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के बचाव दल पहुंचे। मशीनों से मलबा हटाने का काम जारी।
दैनिक जागरण का कहना है – रेटिंग एजेंसी फिच ने चेताया है कि कच्चे तेल के मूल्य में तेजी के कारण अगले वर्ष वैश्विक आर्थिक विकास प्रभावित हो सकता है।