(श्री अन्न) सम्मेलन से उपजे विचार 2030 के सतत विकास लक्ष्यों को आकार देने में भी सहायता करेंगे: सहले-वर्क ज़ेवडे

इथियोपिया की राष्ट्रपति साहले-वर्क ज़ेवडे ने एक अन्य वीडियो संबोधन में मोटे अनाजों पर वैश्विक सम्मेलन के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह विश्व की सरकारों और नीति निर्माताओं को चमत्कारी मोटे अनाजों के प्रचार और उत्पादन के लिए प्रेरित करेगा।

साहले-वर्क ज़ेवडे ने कहा कि मोटे अनाज न केवल इथियोपिया जैसे उप-सहारा देश की बल्कि पूरे अफ्रीकी महाद्वीप की खाद्य सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सुश्री सहले-वर्क ज़ेवडे ने कहा कि प्रथम वैश्विक पोषक अनाज सम्मेलन से उपजे विचार 2030 के सतत विकास लक्ष्यों को आकार देने में भी सहायता करेंगे।