आईपीएल क्रिकेट में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स ने 14 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 185 रन बनाए। कोलकाता के वेंकटेश अय्यर को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आज के दूसरे मैच में अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य दिया है।