म्यांमार की सैन्‍य सरकार ने राजनीतिक दलों के पंजीकरण के लिए नया सख्‍त कानून लागू किया

म्यांमार की सैन्‍य सरकार ने राजनीतिक दलों के पंजीकरण के लिए नया सख्‍त कानून लागू किया है। इसके अनुसार, राजनीतिक दलों को साठ दिन के भीतर पंजीकरण कराना होगा और पंजीकरण के 90 दिन के भीतर कम से कम एक लाख सदस्‍य बनाना होगा। हालांकि, एक ही क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों के लिए यह संख्‍या केवल एक हजार रखी गई है। नये नियमों के मुताबिक, देश भर में चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक दलों को तीन सौ 30 टाउनशिप में से कम से कम आधे में छह महीने के भीतर अपने कार्यालय खोलने होंगे। राजनीतिक दलों को पंजीकरण के लिए दस करोड़ क्‍यात जमा कराना होगा।

नये कानून के अनुसार, अदालत से दोषसिद्ध कोई भी व्‍यक्ति गैर-कानूनी माने गए संघों से जुड़े होने पर किसी राजनीतिक दल का सदस्‍य नहीं बन सकता। सैन्‍य सरकार ने पूर्व कांउसलर आंग सान सू ची को कई आरोपों में जेल में बंद कर रखा है। सू ची की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के कई नेता अज्ञातवास से सरकार चला रहे हैं, जिसे सैन्‍य शासन ने अवैध करार दिया है। सू ची की पार्टी ने नये सिरे से पंजीकरण कराने से इनकार कर दिया है।