नासा ने छोटे ग्रहों के टकाराने से धरती की रक्षा के लिए रक्षा प्रौद्योगिकी का सफल परीक्षण किया

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के डबल ऐस्टेरॉयड रिडायरेक्शन टेस्ट- डार्ट अंतरिक्ष यान की डिमोर्फोस नाम के एक क्षुद्र ग्रह से टक्कर का परीक्षण सफल रहा है। कल रात इस अंतरिक्ष यान की 160 मीटर लम्बे ऐस्टेरॉयड से टक्कर हुई। 22 हजार 500 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से यह अंतरिक्ष यान नौ करोड़ 60 लाख किलोमीटर की दूरी पर स्थित ऐस्टेरॉयड से टकराया। विशेष प्रयोजन से किए गए इस परीक्षण का उद्देश्य इस महत्वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकी की जांच करना था ताकि पृथ्वी को भविष्य में उसकी तरफ आने वाले क्षुद्र ग्रहों की टक्करों से बचाया जा सके।