राष्‍ट्र आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है

देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। मुख्य समारोह दिल्‍ली के राजपथ पर होगा। परंपरा के अनुसार, राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। परेड की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सलामी लेने के साथ होगी। इस साल परेड सुबह 10 बजे के निर्धारित समय की बजाय 10.30 बजे शुरू होगी। इस बार परेड रायसीना हिल्‍स से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट से होते हुए नेशनल स्‍टेडियम पर खत्‍म हो जायेगी। जबकि राज्यों, विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की झांकी लाल किले तक जाएगी। गणतंत्र दिवस परेड में मार्चिंग टुकड़ियों में सैनिकों की संख्या 144 से घटाकर 96 कर दी गई है ताकि कोविड -19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा सके

भारतीय सेना के जवान इस साल गणतंत्र दिवस परेड में 1950 से आज तक सेना द्वारा पहनी जाने वाली विभिन्न वर्दी में मार्च करते हुए दिखाई देंगे।

दिल्‍ली पुलिस ने राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध किये हैं। राजधानी में 27 हजार से ज्‍यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए दिल्‍ली पुलिस दस्‍तों के अलावा अन्‍य सुरक्षा एजेंसियों के दो सौ दस्‍ते भी तैनात किये गये हैं। सशस्‍त्र सैनिकों के अलावा ड्रोन और अन्‍य तकनीक से कड़ी निगरानी की व्‍यवस्‍था की गई है। दिल्‍ली पुलिस ने राजपथ और आसपास के इलाकों की कि‍लेबंदी कर दी है। बहुस्‍तरीय सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ चेहरे से पहचान करने वाली प्रणाली और तीन सौ से ज्‍यादा सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।

दिल्‍ली पुलिस ने परेड देखने आने वालों के लिए दिशानिर्देश जारी किये हैं। इसमें कहा गया है कि दर्शक दीर्घा सात बजे से खुल जायेगी। आंगतुकों को समय पर आने की सलाह दी गयी है। केवल उन्‍हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जायेगी जो कोविड के दोनों टीके लगवा चुके हैं। लोगों से कहा गया है कि वे टीकाकरण का प्रमाण पत्र साथ लेकर आयें। पन्‍द्रह वर्ष से कम उम्र के बच्‍चों को समारोह में आने की अनुमति नहीं होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *