राष्‍ट्र आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, दिल्‍ली में राजपथ पर देश की सैन्‍य शक्ति और सांस्‍कृतिक विविधता का प्रदर्शन

राष्‍ट्र आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। मुख्‍य समारोह राष्‍ट्रीय राजधानी में राजपथ पर आयोजित किया गया, जहां राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने फील्‍ड रेजिमेंट 871 की सलामी गारद द्वारा प्रस्‍तुत परेड की सलामी ली। इस अवसर पर, जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के सहायक सब इंस्‍पेक्‍टर बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्‍मानित किया गया। उन्‍हें यह सम्‍मान 2020 में श्रीनगर में आतंकरोधी अभियान में वीरता और साहस के लिए दिया गया। इस अभियान में 3 आतंकवादी मारे गए थे। उनकी पत्‍नी और पुत्र ने राष्‍ट्रपति से यह सम्‍मान प्राप्‍त किया।

गणतंत्र दिवस का परेड समारोह आज सवेरे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मेादी द्वारा राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ शुरू हुआ। उन्‍होंने कृतज्ञ राष्‍ट्र की ओर से शहीद स्‍मारक पर पुष्‍पचक्र अर्पित किया।

रक्षा मंत्रालय ने राजपथ पर मुख्‍य परेड के लिए कई नई गतिविधियों की परिकल्‍पना की थी। समाज के ऐसे वर्गों को परेड देखने का अवसर प्रदान करने के विशेष प्रबंध किए गए थे, जो अक्‍सर परेड नहीं देख पाते थे। ऑटो रिक्‍शा ड्राइवरों, निर्माण श्रमिकों, सफाई कर्मचारियों और अग्रिम पंक्ति के स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।

राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारत की सैन्‍य शक्ति, सांस्‍कृतिक विविधता, सामाजिक और आर्थिक प्रगति का भव्‍य प्रदर्शन किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *