राष्‍ट्र आज राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी को उनकी 74वीं पुण्‍य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है

राष्‍ट्र आज, राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी को उनकी 74वीं पुण्‍य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। यह दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर देश में सुबह ग्‍यारह बजे दो मिनट का मौन रखा जायेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शहीद दिवस पर गुजरात में अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर महात्मा गांधी के एक भव्य भित्ति चित्र का उद्घाटन करेंगे। सरकारी सूत्रों के अनुसार 75 कुम्हारों ने लगभग तीन हजार मिट्टी के कुल्हड़ों से भव्य भित्ति चित्र बनाया है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने महात्मा गांधी का यह भव्य भित्ति चित्र स्‍थापित किया है।

इस अवसर पर अमित शाह कुम्हार समुदाय के सदस्यों को बिजली से संचालित चाक वितरित करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *