राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के महिलाओं पर दिए गए आपत्तिजनक बयान की निंदा की

राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के महिलाओं पर दिए गए आपत्तिजनक बयान की निंदा की है। आयोग ने कहा है कि इस तरह के बयान न केवल महिलाओं की प्रगति में बाधक है बल्कि उनके अधिकारों और पसंद के प्रति संवेदनहीन हैं। महिला आयोग की अध्‍यक्ष रेखा शर्मा ने नीतीश कुमार के विरूद्ध कडी कार्रवाई की मांग करते हुए विधानसभा अध्‍यक्ष अवध बिहारी चौधरी को एक पत्र भी लिखा है।