उत्‍तरी म्यांमार में जारी संघर्ष के कारण पिछले दो सप्‍ताह में लगभग 50 हजार लोग हुए विस्‍थापित: संयुक्‍त राष्‍ट्र

मानवीय मामलों के समन्‍वय से संबद्ध संयुक्‍त राष्‍ट्र कार्यालय ने कहा है कि उत्‍तरी म्‍यांमा में जारी संघर्ष के कारण पिछले दो सप्‍ताह में लगभग 50 हजार लोग विस्‍थापित हो गए हैं। उधर, वर्ष 2021 में सत्‍तारुढ हुई म्‍यांमा की सैन्य सरकार के लिए सबसे बडी चुनौती पेश करते हुए हथियारबंद जातीय गुटों के गठबंधन ने पिछले महीने से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

इन गुटों ने इस साल 27 अक्‍तूबर को उत्‍तरी शान प्रांत में पहला हमला किया था। सैन्‍य नेता जरनल मिन ऑग लैंग ने आरोप लगाया है कि लडाके समूहों को मादक पदार्थो के व्‍यापार के जरिए धन प्राप्त हो रहा है।