छत्तीसगढ़ में दूसरे तथा अंतिम चरण के चुनाव के लिए करीब 69 फीसदी मतदान हुआ

छत्‍तीसगढ में 70 सदस्‍यीय वाली विधानसभा के चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांति से सम्‍पन्‍न हो गया है। मुख्‍य चुनाव अधिकारी रीना बाबा ने साहेब कांग्‍ले के अनुसार शाम पांच बजे तक 69 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। कुरूद विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक यानि 82 प्रतिशत और रायपुर दक्षिण में सबसे कम यानि 52 प्रतिशत मतदाताओं के वोट डालने की खबर है। अंतिम आंकड़ों की प्रतीक्षा है।

मुख्‍य चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान मशीनों में केवल एक प्रतिशत तकनीकी खराबी की खबर है। इसे भी जल्‍द ही ठीक कर लिया गया था। इस चरण में 130 महिलाओं सहित 959 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें प्रमुख हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और रवींद्र चौबे।