नीतू घणघस और स्वीटी बूरा ने विश्व महिला मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीता

नीतू घणघस और स्वीटी बूरा ने विश्व महिला मुक्केबाज़ी का स्वर्ण जीत लिया है। कल नई दिल्ली में हुए फाइनल में, नीतू घणघस ने 48 किलोग्राम श्रेणी में मंगोलिया की एलटांट सैटसैग लुसाईखन को 5-0 से मात दी। स्‍वीटी बूरा ने 81 किलोग्राम श्रेणी में चीन की लीना वांग को 4-3 से हराकर स्‍वर्ण जीता।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दोनों मुक्‍केबाजों को स्‍वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि देश को नीतू घणघस की सफलता पर गर्व है। एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि स्‍वीटी बूरा की सफलता कई एथलीटों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

आज इस प्रतियोगिता में अन्‍य श्रेणी के फाइनल मुकाबलों में, दो भारतीय मुक्‍केबाज- निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन अपनी दावेदारी पेश करेंगी। निकहत का मुकाबला वियतनाम की नूयैन थीटैम से जबकि लवलीना का सामना ऑस्‍ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर से होगा।