नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर पाबंदी लगाने का फैसला किया

नेपाल सरकार ने सामाजिक तालमेल को नुकसान पहुंचाने के आरोप में सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है। कल मंत्रिमंडल की बैठक के बाद विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सऊद ने बताया कि तत्‍काल प्रभाव से टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

प्रकाश सऊद ने कहा कि सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए यह फैसला जरूरी था। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म को जवाबदेह बनाने के लिए सरकार ने कम्‍पनियों से नेपाल में संपर्क कार्यालय पंजीकृत कराने, कर का भुगतान करने और देश में लागू नियमों और विधानों का अनुपालन करने को कहा है।

टिकटॉक की कई देशों में जांच हो रही है। यह चिंता उठाई जा रही है कि चीन अपने हित में डेटा का उपयोग करने के लिए इस ऐप का दुरुपयोग कर सकता है।