‘पीएम-डीईएआईएनई’ नामक नई योजना घोषित; 1500 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित

केन्‍द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केन्‍द्रीय बजट 2022-23 पेश करते हुए प्राइम मिनिस्टर्स डेवलपमेंट इनीटिएटिव फॉर नॉर्थ ईस्ट रीजन ‘पीएम-डीईएआईएनई’ नामक एक नई योजना की घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा कि ‘पीएम-डीईएआईएनई’ योजना पूर्वोत्तर परिषद के माध्यम से कार्यान्वित की जाएगी। नई योजना के लिए आरंभिक तौर पर 1500 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की जाएगी। इसके माध्यम से पीएम गतिशक्ति के अनुरूप पूर्वोत्तर की आवश्यकताओं के मुताबिक बुनियादी सुविधाओं तथा सामाजिक विकास से जुड़ी परियोजनाओं का वित्त पोषण किया जा सकेगा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि इससे युवाओं और महिलाओं के लिए आजीविका से संबंधित क्रियाकलाप सुलभ हो सकेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त अंतर को समाप्त किया जा सकेगा। हालांकि यह मौजूदा केन्द्रीय और राज्य योजनाओं का विकल्प नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यूं तो केन्द्रीय मंत्रालय भी अपनी परियोजनाओं को ला सकेंगे, लेकिन प्राथमिकता राज्यों द्वारा प्रस्तुत परियोजनाओं को दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत वित्त पोषित की जाने वाली परियोजनाओं की आरंभिक सूची निम्नलिखित हैः

पीएम डिवाइन के तहत परियोजनाओं की आरंभिक सूची

क्रं.सं.परियोजना का नामकुल अनुमानित लागत (करोड़ रुपए में)
1पूर्वोत्तर भारत गुवाहाटी (बहु-राज्य) में बाल रोग और वयस्क हीमोटोलिम्फोइड कैंसरों के प्रबंधन हेतु समर्पित सेवाओं की स्थापना129
2नेटकेयर आजीविका संवर्धन परियोजना (बहु-राज्य)67
3पूर्वोत्तर भारत (बहु-राज्य) में वैज्ञानिक ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा45
4पश्चिम की ओर आईजोल बाईपास का निर्माण500
5सिक्किम पश्चिम में संगा-चौलिंग के लिए पैलिंग हेतु यात्री रोपवे सिस्टम हेतु अंतर-निधियन64
6दक्षिण सिक्किम में धैप्पर से भाले धुंगा तक वातावरण अनुकूल रोपवे (केबल कार) के लिए अंतर-निधियन58
7मिजोरम राज्य में विभिन्न जिलों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर बांस संपर्क सड़क के निर्माण के लिए प्रायोगिक परियोजना100
8अन्य (चिन्हित की जानी है)537
 कुल1500

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *