राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कश्मीर में ड्रोन के जरिए हथियारों की डिलीवरी से जुड़े पाक समर्थित आतंकवाद मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। एनआईए जम्मू शाखा की एक टीम ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के 22 वर्षीय जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया। कठुआ पुलिस से मामला संभालने के बाद 3 जुलाई, 2022 को एनआईए द्वारा दर्ज मामले में गिरफ्तार होने वाले वह 8वें आरोपी हैं। पहले गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों में से एक की न्यायिक हिरासत में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी, जबकि 2 पाकिस्तानी आतंकवादी फरार हैं।
NIA ने कश्मीर में ड्रोन के जरिए हथियारों की डिलीवरी से जुड़े पाक समर्थित आतंकवाद मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया
