NIA ने कई राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े परिसरों की तलाशी ली

राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने आज कई राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े परिसरों की तलाशी ली। सरकारी सूत्रों ने बताया कि छापेमारी में एक सौ से अधिक पीएफआई नेताओं और पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु सहित दस राज्यों में की गई। राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण, प्रवर्तन निदेशालय और राज्य पुलिस ने संयुक्त अभियान में पी एफ आई के परिसरों की तलाशी ली।

असम में सुरक्षा बलों ने आज राज्य के विभिन्न भागों से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दस नेताओं को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन नेताओं पर समूचे राज्य में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश करने का आरोप है। गिरफ्तार किए गए नेता बारपेटा, ग्‍वालपाड़ा और बदरपुर के मुस्लिम बहुल इलाकों में सांप्रदायिक भावनाएं भड़काकर हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे थे।