हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल ने कोविड संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए कुछ प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। राज्य में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि विवाह स्थलों और बेंक्वेट हॉल में पचास प्रतिशत लोगों को एकत्र होने की अनुमति दी गई है।
बिहार में कोविड संक्रमण बढने के कारण आज रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा। रात्रि कर्फ्यू 21 तारीख तक जारी रहेगा। कर्फ्यू के दौरान आवश्यक गतिविधियों की अनुमति होगी। राज्य में अगले आदेश तक जिम, पार्क, मॉल, धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल तथा स्टेडियम बंद रहेंगे। सभी दुकानें और व्यवसायिक संस्थान रात आठ बजे तक खुलेंगे। स्कूलों में आठवीं कक्षा तक की पढाई 21 जनवरी तक बंद रहेगी।
कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने आज से रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। कर्फ्यू रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। दिशा निर्देशों के अनुसार यातायात और अन्य आवश्यक सेवाएं जैसे एटीएम, पेट्रोल पम्प, रसोई गैस ले जाने वाली गाडियां, समाचार पत्र, दूध और दवाइयों की दुकानें रात को खुली रहेंगी।