केरल में चार व्‍यक्तियों में निपाह वायरस की पुष्टि, स्थिति का जायजा लेने के लिए विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम भेजी गई

केरल के कोझिकोड जिले में राष्‍ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्‍थान, पुणे को भेजे गये नमूनों में तीन लोगों में निपाह वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिछले महीने 30 तारीख को जिस व्‍यक्ति की मृत्‍यु हुई थी, वह भी इस वायरस से संक्रमित था। सोमवार को जिस व्‍यक्ति की मृत्‍यु हुई, उसके साथ अन्‍य दो लोगों के नमूनों में राष्‍ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्‍थान ने संक्रमण की पुष्टि की है। इसमें एक नौ वर्षीय बच्‍चा है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वह बच्‍चा जीवन रक्षक उपकरणों पर है।