केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देहरादून में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का ”दृष्टि पत्र 2022” जारी किया। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के पार्टी के उद्देश्य के अनुरूप सरकार प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज, मोबाइल अस्पताल और डाइलेसिस केन्द्र खोलेगी। नितिन गडकरी ने कहा कि चार धाम परियोजनाओं का विस्तार किया जाएगा। मोक्ष धाम तीर्थ यात्रा के तहत वरिष्ठ नागरिकों को दस हजार रूपए तक की सब्सिडी दी जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी ने अंतर्राष्ट्रीय योग राजधानी हरिद्वार में वेद पाठशालाओं के लिए एक करोड रूपए के अनुदान की भी घोषणा की है। नितिन गडकरी ने कहा कि भाजपा सत्ता में आयी तो पुलिस बल को उन्नत बनाकर कानून व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को आठ हजार रूपए की सहायता दी जाएगी और प्रत्येक ब्लॉक में किसान मंडियों की स्थापना की जाएगी। युवाओं के कौशल विकास के जरिए स्वरोजगार और खेल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
इस बीच, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज केदारनाथ, चौबट्टाखाल और कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को संबोधित किया। जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि बजट में एक वर्ष के अंदर साठ लाख रोजगार उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में बीस हजार करोड रूपए की लागत से 25 हजार सडकों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल मौसम से लोगों की जान बचाने के लिए उत्तराखंड में एक वर्ष में ही तीन डोपलर रडार लगाए गए हैं।
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने उत्तराखंड को दिया जाने वाला विशेष श्रेणी बजट समाप्त कर दिया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर राज्य को विशेष श्रेणी के राज्यों की सूची में शामिल किया। उन्होंने कहा कि यदि विकास के लिए एक रूपया खर्च किया जा रहा है तो नब्बे पैसे केन्द्र सरकार और केवल 10 पैसे राज्य सरकार देगी। उन्होंने कहा कि साठ किलोमीटर के रोपवे के निर्माण के लिए बजट में से उत्तराखंड और हिमाचल दोनों राज्यों को रोपवे विकास में मदद मिलेगी।
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील की।
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी लाल कुआं क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं से बात की। उन्होंने सत्ता में आने पर पार्टी के घोषणा पत्र को लागू करने का भी वायदा किया। कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने चकराता में प्रचार किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल जागेश्वर और मंगलौर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज राज्य विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर राज्य का विकास किया जाएगा और युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे।
आम आदमी पार्टी के नेता प्रवीण कुमार ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार डॉक्टर राजे नेगी के समर्थन में पद यात्रा की। अजय कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया।
इस बीच, बहुजन समाज पार्टी, उत्तराखंड क्रान्ति दल और अन्य राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता तथा निर्दलीय उम्मीदवार भी राज्य में वर्चुअल माध्यम से और जनसभाओं के माध्यम से प्रचार कर रहे हैं।