पटना: अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के गठबंधन से सरकार बनाकर बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है। आज पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार पर, कुर्सी के लिए राज्य के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया। अमित शाह ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की आलोचना करते हुए कहा कि वे स्वार्थ और सत्ता की राजनीति कर रहे हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी लोगों की सेवा और विकास के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट दिया था लेकिन नीतीश कुमार ने जनादेश पर वार किया।
अमित शाह ने सवाल उठाया कि क्या नीतीश कुमार राजनीतिक गठबंधन बदलकर प्रधानमंत्री बन सकते हैं? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने राजनीति में आने के बाद से कई लोगों को धोखा दिया है। अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव को आगाह किया कि नीतीश कुमार कल उन्हें पीछे छोड़कर कांग्रेस के साथ हाथ मिला सकते हैं। उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश की जोड़ी अब बेनकाब हो गई है। अमित शाह ने कहा कि बिहार को विकास के लिए भाजपा की जरूरत है, उन्होंने लोगों से इसके पक्ष में वोट देने को कहा।
अमित शाह ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के चारों जिले भारत के अभिन्न अंग हैं और किसी को भी किसी से डरना नहीं चाहिए।