विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि नवम्बर में फ्रांस में पहली बार मिले कोरोना वायरस के नये वेरिएंट आईएचयू से घबराने की आवश्यकता नहीं है। डब्ल्यू एच ओ के प्रवक्ता अबदी महमूद ने कल जिनेवा में एक प्रैस वार्ता में कहा कि इस नये वेरिएंट पर डब्ल्यू एच ओ की नजर है। उन्होंने कहा कि इसके प्रसार की अधिक संभावना है। ये वायरस दक्षिणी एल्पस में 12 लोगों में पाया गया, जब दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोग मिले।
कोरोना वायरस के नये वेरिएंट आईएचयू से घबराने की आवश्यकता नहीं: विश्व स्वास्थ्य संगठन
