उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया-अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास पर रोक लगाने की मांग की

उत्तर कोरिया के विदेश मत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र से दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। मंत्रालय ने कहा कि इस प्रकार के सैन्य अभ्यास से इलाक़े में तनाव बढ़ेगा।

दक्षिण कोरिया और अमेरिका इस महीने 10 से अधिक दिन तक एक बड़ा सैन्य अभ्यास करेंगे। अमेरिका और दक्षिण कोरिया का कहना है कि यह अभ्यास आत्मरक्षा के लिए किया जा रहा है और उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल तथा परमाणु कार्यक्रमों के ख़तरे से निपटने के लिए ज़रुरी है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव पारित कर उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा रखा है।